Share this News

कोरबा/पाली 5 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा में संवरा अनुसूचित जनजाति वर्ग की होनहार संगीता मरावी पिता रामभरोस मरावी निवासी वार्ड 8, पाली का चयन हो गया है।उसे 2 नवंबर को रायपुर जाकर इंटरव्यूह देना था जिसके पहले स्थाई जाति प्रमाणपत्र सहित वांछित दस्तावेज जमा करना था।संगीता का अस्थाई जाति प्रमाणपत्र बना है जिसे स्थाई करने के लिए सभी तरह के आवश्यक प्रतिवेदनों के साथ आवेदन कटघोरा एसडीएम कार्यालय में किया गया था।लेकिन वह अपने अधिवक्ता भाई द्वारिका मरावी, पिता रामभरोस के साथ 15 दिन से एसडीएम कार्यालय का चक्कर काट रही थी।पर एसडीएम अभिषेक शर्मा (प्रशिक्षु आईएएस) के द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा था।इस मामले में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के समक्ष आवेदन दिया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही हेतु लिखित और कई बार मौखिक निर्देश दिए गए।इसके बाद भी कल देर शाम तक एसडीएम कार्यालय में मौजूद संगीता को राहत नहीं मिली और पाली तहसीलदार व्ही आर मस्के को जमीन संबंधी प्रतिवेदन पेश करने कहा गया जबकि सारे दस्तावेज पूर्व से जमा हैं व परिवार के ही रक्त संबंधी 5 लोगों को स्थाई प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं।संगीता मरावी की यह समस्या और चक्कर लगवाने के कारण मानसिक तौर पर परेशानी की जानकारी, यहाँ तक कि हताश होकर “इच्छा मृत्यु” की अनुमति हेतु कलेक्टर से मिलकर आग्रह करने जैसी बात जब स्थानीय मीडिया कर्मियों से साझा हुई तो अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए संगीता का मनोबल बढ़ाया और इस मामले को प्रमुखता से खबर के माध्यम से सामने लाया गया।खबर प्रसारण के कुछ ही देर बाद प्रशासनिक खलबली कोरबा से लेकर राजधानी तक मची और अधिकारियों के मोबाइल घनघनाने लगे।पाली तहसीलदार जो चंद घँटे पहले जांच की बात कर रहे थे और लग रहा था कि सारा दिन निकाल देंगे, उन्होंने दबाव बढ़ने पर हल्का पटवारी के अवकाश पर होने के बावजूद तत्काल जांच की कार्यवाही पूर्ण कराई और एसडीएम के टेबल तक पहुँचवाया तब जाकर एसडीएम ने शाम लगभग 4 बजे संगीता मरावी का स्थायी जाति प्रमाणपत्र जारी किया जिसकी सूचना उन्हें दी गयी और पाली तहसील से कटघोरा आकर प्राप्त किया।अब संगीता व परिजनों को राहत मिली और वह दस्तावेज प्रस्तुत कर पूरे मनोयोग से इंटरव्यू में शामिल हो सकेगी।संगीता ने इस प्रमाण पत्र के जारी होने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, उन्हें हर गतिविधि की जानकारी दे रहे प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्रारम्भ से अब तक उसके लिए भरसक प्रयास कर रहे पाली के पत्रकारों में कमल वैष्णव, कमल महंत, दीपक शर्मा, गणेश महंत के अलावा कटघोरा के सक्रिय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत डिक्सेना, प्रमोद दीवान व खटपट न्यूज़ के सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया है।बता दें कि सिविल सेवा हेतु चयनित संगीता मरावी के स्थाई जाति प्रमाण पत्र हेतु कटघोरा के तहसीलदार रोहित सिंह, नायब तहसीलदार रवि शंकर राठौर ने भी अपने स्तर पर लगातार सहयोग अंत तक जारी रखा जिसके लिए भी संगीता ने आभार माना है।