Share this News

रायपुर (KRB24 News) : राजधानी में कोकीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार रायडन की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है, विशेष न्यायाधीश NDPS राकेश कुमार वर्मा की कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई थी।

बता दें कि आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, आरोपी रायडन के पास से 9.240 ग्राम कोकीन बरामद किया गया था। राजधानी रायपुर में 21 अक्टूबर को नशे के खिलाफ जारी मुहिम के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी।