Share this News
कोरबा/पाली (KRB24 News) :- कोरबा जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं जो पुलिस के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं कुछ दिन पूर्व बालको में एक थाना प्रभारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया था जिसमें एक आरोपी पकड़ाया है और तीन आरोपी फरार हैं,
अब पाली थाना अंतर्गत आने वाले पोंडी के तीन ज्वेलरी दुकानों को चोरो ने निशाना बनाया है जिसमें संचालक – वैभव, सोनवानी, संचालक – विनय सोनी, संचालक – कैलास सोनी के ज्वेलरी शॉप शामिल हैं बताया जा रहा है इन ज्वेलरी दुकानों में चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख के ज्वेलरी आभूषण साफ कर दिया है, मौके पर डाग स्क्वायड की टीम और थाना पाली पुलिस की टीम पहुंच कर जांच कर रही है।