Share this News
रायपुर (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक सोमवार को संपन्न हो गई है। बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि इस बार भी धान खरीदी 1 दिसंबर से ही होगी। पिछली बार की प्रक्रिया के तहत होगी धान की खरीदी और एमएसपी पर ही लिया जाएगा किसानों का धान।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में धान खरीदी को लेकर मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि सरकार किसानों का धान 1 दिसंबर से खरीदेगी। साथ ही पिछले बार जिस सिस्टम से धान की खरीदी की गई थी, उसी प्रक्रिया से ही धान खरीदी होगी। वहीं, इस बार भी सरकार ने एमएसपी पर ही धान खरीदी करने का फैसला लिया है।