Share this News
बिलासपुर 28 अक्टूबर ( KRB24NRWS ) : बिलासपुर में मंगलवार को कुत्तों ने रेत में से एक शव को नोच कर बाहर निकाला तो एक बड़े वारदात का पता चला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां छिपाया था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिले में एक किशोर की हत्या कर दी गई है। उसके हाथ और पैर काटकर शव को रेत के नीचे गाड़ दिया है। मामला कोनी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि 14-15 साल के एक किशोर का शव छोटी कोनी नदी के किनारे झाड़ियों के पास पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्चे के हाथ और पैर काट दिए गए थे। उसका शव रेत में दबाया गया था। कुत्तों ने लाश को नोचकर बाहर निकाल दिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव को यहां छिपाने के उद्देश्य से रेत में दफनाया गया। बच्चे के हाथ और पैर की भी तलाश की जा रही है। पुलिस फिलहाल सबसे पहले बच्चे की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। शव को भी कुत्तों ने जगह-जगह से नोंच दिया था। शरीर पर कपड़े भी नहीं मिले हैं।