Share this News
दुर्ग 27अक्टूबर (KRB24NEWS) : भिलाई में बीती रात बाइक सवार युवकों ने एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मारपीट कर व्यापारी के पास रखे 1 लाख 90 हजार रूपए लूट कर मौके से फरार हो गये है। मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है। व्यापारी का नाम अरूण कुमार साहू है और पेंड्री दुर्ग में रहता है।
जानकारी के मुताबिक घटना नंदनी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित व्यापारी अरूण साहू सब्जी का थोक व्यापार करता है। सोमवार की रात में सब्जी बिक्री से मिले 1 लाख 90 हजार रूपए अपनी स्कूटी की डिक्की में रख कर घर लौट रहा था। रात साढ़े नौ बजे के आसपास बोगदा पुलिया एरोड्र्म के पास पीछे से दो बाइक सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने अरूण को जमीन में गिरा कर मारपीट करते हुए डिक्की में रखे 1 लाख 90 हजार रूपए लेकर फरार हो गये। घटना के बाद अरूण ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है पुलिस ने घटना के 14 घंटे बाद इस मामले में शिकायत दर्ज की है। फिलहाल लूट के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।