Share this News
कटघोरा 26 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा इस बार फीका फीका नज़र आया. हमेशा इस दिन को हर्ष उल्लास से मनाया जाता था लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए शासन के गाइडलाइन के अनुसार दशहरा का पर्व मनाया गया…
कटघोरा के राजस्व कॉलोनी में भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही दशहरा का पर्व मनाया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रावण दहन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन भी किया गया. कॉलोनी वासियों में भरपूर उत्साह और हर्ष था लेकिन इस महामारी के दौर को देखते हुए कॉलोनी वासियों ने शासन के पूरे नियम का पालन करते हुए रावण के पुतले का दहन किया, बच्चों और कॉलोनी वासियों ने यह संदेश भी दिया कि कोरोना वायरस को अगर हराना है तो सावधानी बरतते हुए त्यौहार मनाया जा सकता है.