Share this News
पेंड्रा 22 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता के ऊपर एक आदिवासी महिला को उसके घर से अपहरण करने का आरोप लगा है। महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक को मामले में लिखित शिकायत की है।
महिला के पति के मुताबिक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता ने बीती रात शराब के नशे में एक आदिवासी के घर में दाखिल हो गया। आरोपी ने पीड़ित और उसके भाई के साथ भी मारपीट किया। फिर महिला का अपहरण कर फरार हो गया।
पीड़ित युवक अपने 3 साल के बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था और वहां अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से निकलने के बाद उसने बिलख-बिलख कर अपनी आप बीती मीडिया कर्मियों को बताया। पीड़ित युवक एक गैरेज में काम करता है और 2014 में उसकी शादी हुई थी।
पीड़ित का कहना है, “मोहनीश गुप्ता के पिता मनोज गुप्ता जो कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनकी सत्ता में पहुंच के कारण मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है। मैं खुद बार-बार जिला अध्यक्ष से इस बात की शिकायत की है, लेकिन उन्होंने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आज इसका परिणाम यह है कि मेरे दोनों बच्चे अब अपनी मां के बिना रहने को मजबूर हैं।”
इस मामले में एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि शिकायत पत्र में कुछ भी स्पष्ट नही है, मामला सामने आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।