Share this News

रायपुर 18 aktoober ( KRB24NEWS ) : पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस के शहर में जुआ, क्रिकेट सट्टा जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा में कुछ लोग जुआ खेला रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में 24 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

पकड़े गए 24 जुआरी

अजीज खान, जीतू, धर्मेंद्र पंडित, मनोज बंसल, सुनील कुमार, प्रवीण सोनी, रवि मुंजर, गंजू अंगारे, दिनेश महानंद, मुकेश नरवानी, विमल जैन,मोइन खान, संजय कुमार, पंकज मुंजर,भुवन महानंद, अमित दुआ, सतीश कुमार, राजीव तिवारी, गजानंद पटेल, हैदर अली, विवेक अग्रवाल, अनू हसन, निर्मल जैन,प्रमोद यादव.

आरोपियों से 10 लाख से ज्यादा की रकम जब्त

पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके कब्जे से 10 लाख 10 हजार 280 रुपये नकद, 23 मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक थाना में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *