Share this News
रायपुर : छत्तीसगढ़ में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो राजधानी रायपुर से भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार देर रात राजधानी के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है।
यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस के टुकड़े जब्त की है। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। फिलहाल पुलिस गौ मांस सहित सामानों को जब्त कर आजाद चौक थाने लाया है। वहीं एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरी भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। मामले को लेकर गुस्साए गौ सेवकों ने चक्काजाम कर दिया।