Share this News
कोरबा पाली/ 9 जनवरी 2025 (KRB24NEWS)
पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेलामुडा के सत्यम चौक में सतनामी समाज ने गुरु पर्व बड़े धूम धाम से मनाया।सर्व प्रथम गाँव मे रैली निकाल कर पंथी नृत्य प्रस्तुत कर बाबा के संदेशो से आम लोगो को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के द्वारा गुरु घासीदास के बताए सत्य मार्गों पर चलने की अपील किए। सभी ने गुरु घासीदास को समाज की नई दिशा देने वाले महान संत बताया।इस मौके पर पंथी पार्टी कलाकारों के द्वारा पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत प्रतिनिधि अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला महामंत्री ने कहा कि मनखे मनखे एक समान कभी भी किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए।सभी एक समान है सभी को भाईचारे की भाव से चलना चाहिए महान संत गुरु घासीदास जी ने जिस मानवता की सेवा करने का बीड़ा उठाया था।
उसे शांति और आपसी प्रेम भाव को बढ़ावा मिला था। बाबा ने तपस्या से अर्जित शक्ति के द्वारा कई चमत्कारिक कार्यों को कर दिखाया है। संत गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है।बाबा गुरु घासी दास जयंती में हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है।
इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरपंच सत्यनारायण सिंह कँवर जनपद सदस्य नीलेश यदु कन्हैया लाल यादु राजेश ठाकुर संतोष यादव रामानन्द विमल राज श्री मति सावित्री पाटले श्री मति मोंगरा बाई कमल पाटले रामनारायण पाटले नरोत्तम राकेश कुमार ब्यास पाटले अर्जुन पाटले हरी प्रसाद सुरेंद्र जाटवर रोशन मुकेश देवनारायण अश्विनी आदि उपस्थित थे।