Share this News

रायपुर : पूर्व CM भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन कार्यक्रम में सोंटा लगवाया। बता दें कि दीपावली के मौके पर गौरी गौरा के पूजन का विशेष महत्व है। दीवाली की आधी रात को गौरी गौरा की प्रतिमा स्थापित करके पूजा का दौर शुरू हुआ जो अगले दिन तक चला।

जहां आधी रात को शुरू हुई पूजा के खत्म होने के बाद दिन भर प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक गाड़ा बाज़ा की धुन पर जसगीत गाते श्रद्धालु विसर्जन के लिए तालाब लेकर गए।

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1852253010073915421?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1852253010073915421%7Ctwgr%5Eaa65f289e493e2b87d824e25428bccafe0c2357d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fformer-cm-bhupesh-baghel-installed-a-stick-in-the-gaura-gauri-worship-program-3617541