Share this News

कोरबा : पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस वर्ष भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिस जवानों को याद किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साथ छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर जोगेश लांबा और सभापति श्याम सुंदर सोनी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने जवानों की वीरता और बलिदान को नमन किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

इस मौके पर कार्यक्रम में वीरगति को प्राप्त जवानों के परिजनों का भी सम्मान किया गया, जिसमें उनकी बहादुरी और साहस को सराहा गया। पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन हर वर्ष उन जवानों को समर्पित होता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस कार्यक्रम में अमर जवान स्थल पर विशेष रूप से जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।